जी हा आप ने सही पढ़ा की इन 5 मिनट के बाद आपकी जिंदगी बदल जाएगी इसकी मैं आपको गारेंटी देता हूँ ।
आपका ज्यादा समय ना लाते हुए मैं आज की कहानी शुरू करता हूँ तो ये एक छोटी सी कहानी है । जो आप के सामने लाने जा रहा हूँ ।
एक लड़का है जिसका नाम राजू है । जो ये राजू है ये जन्म से ही अंधा है । इसको दोनों आंखों से नहीं दिखाई देता । पर जब राजू 18 साल का होता है तो इसको एक आंख से दिखाई देने लगता है । तब राजू अपने आपको किस्मत वाला समझने लगता है । और सभी लोग भी राजू को एक किस्मत वाला लड़का समझते हैं और बोलते हैं ।
और राजू भी भगवान का खूब धन्यवाद करता है और भाई करें भी क्यों नहीं और ये सभी देख कर भगवान और खुश हो जाते हैं । और भगवान ये सोचते हैं की चलो इसकी किस्मत और अच्छी कर दे ।
तभी भगवान समय का चक्र को उल्टा कर के राजू के जन्म से ही उसकी एक आंख ठीक कर देते हैं । ये वही आंख हैं जो राजू की 18 साल की उम्र मे ठीक होनी थी पर भगवान उससे खुश हो गए थे । इसलिए भगवान ने उसकी उस आंख को जन्म से ही ठीक कर दिया । अब तो राजू की आंख जन्म से ही ठीक हो गई थी । पर राजू अब खुश नहीं था । अब वो ये सोचता था की वो बस एक ही आंख से क्यों देख पाता हैं ।
और अब वो अपने आपको अनलकी समझ ने लगा । पर अब तो वो और लकी और किस्मत वाला बन गया था ।
अरे भाई अब तो कुछ समझ आया होगा की मैं क्या बोलना चाह रहा हूं । अरे भाई तुम जिसको श्राप समझ रहे हो वो क्या पाता तुम्हे मिला वरदान हो । तुम अभी जैसे भी हो तुम एक लौते हो तुम जैसा और कोई नहीं हैं । अरे भाई तुम अभी जैसी जिंदगी जीरे हो वैसी जिंदगी के लिए बहुत से लोग मरते हैं की वो भी वैसी जिंदगी जी सके ।
कभी जिंदगी मे अपने आपको किसी से कम या छोटा नहीं समझ ना जाये । क्यूंकि तुम जैसा इस दुनिया मे कोई नहीं हैं । और जो तुम कर सकते हो वो इस पूरी दुनिया मे कोई नहीं कर सकता । और इस दुनिया मे कोई नहीं जिसमे कोई कमी ना हो हर किसी मे कोई ना कोई कमी होती हैं । और लोग जिसको कमी समझते हैं वो असल मे कोई कमी नहीं वो पूर्ति हैं।
अभी अपने राजू की कहानी देखी क्या पाता राजू की जो जिंदगी थी वो हमेसे किसी की हो हम जिसको अब तक श्राप समझ रहे हैं वो भगवान का दिया वरदान हो इस लिए कभी अपने आप को उंलकी नहीं समझना जाये ।
और भाई जिंदगी का ये गेम जितना हैं तो इसको खेलते रहना होगा । ये मैंने पहले भी बोला हैं और अभी भी ये बोल रहा हूँ की जो तुम हो बस तुम हो तुम जैसा ना कोई हैं ना आएगा ।
और मैं आशा करता हो की आपको ये कहानी पसंद आई होंगी और पसंद आई हैं तो मेरे दोस्त ये कहानी अपने उन दोस्तों को शेयर जरूर करना । जो अपने आप मे कोई ना कोई कमी देकते हैं । ताकी उनकी भी कुछ जिंदगी जीने और जिंदगी मे सफल होने का रास्ता मिल पाए ।
धन्यवाद 🙏🙏
