साया डायन का E-2
रजत की सारी बात सुनने के बाद फिर अवनीत ने कहा - पर उसे हुआ क्या हैं तू बार बार बस यही बोल रहा हैं की उसने वहाँ जाकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली पर उसके साथ हुआ क्या हैं यह भी तो बता - फिर रजत बोलता हैं - तो सुन भाई यह बात आज से लगभग एक साल पहले की ही होगी उस दिन शाम के समय जब हम चार पाँच लड़के गाँव के चौराहे पर बैठे मस्ती कर रहे थे और नागिन भी उस समय हमारे साथ में ही था।
#
इस कहानी को ऑडियो में सुने
पर बातों ही बातों में उस डायन कोट की बात चीड़ गई पर उस बातों नागिन का कहना था की डायन कोट में कोई डायन वायन नहीं रहती। इसी बात में काफ़ी देर तक जब बैहश चलती रही तभी हमारे ही गाँव के राहुल ने नागिन से कहा - नागिन तू नहीं मानता ना की उस डायन कोट में कोई दया नहीं हैं - फिर नागिन ने कहा - ना मैं नहीं मानता और ना ही मुझे ऐसी की भी बात पर विश्वास हैं - फिर राहुल ने कहा - चल आज देखते हैं तेरे अंदर कितनी हिम्मत हैं अगर तू आज रात 8 बजे उस रास्ते को अकेले पार कर लेगा तब हम मानेंगे की तू सच में हिम्मत वाला हैं -
हम सब वहाँ बैठे बैठे दोनों की बाते सुने जा रहे थे और हमें बस यही लग रहा था की दोनों बस मज़ाक कर रहे हैं और कुछ नहीं। पर फिर नागिन ने कहा - ठीक हैं मैं आज जाऊंगा पर मुझे क्या मिलेगा - फिर राहुल ने कहा - चल ठीक हैं फिर लगी दो हज़ार शर्त अगर तू उस रास्ते को पूरा पार कर गया तो मैं तुझे दो हज़ार रुपये दूंगा मगर तू उस रास्ते अगर वापस आया तो मैं तुझे दो हज़ार रूपये दूंगा - फिर नागिन ने कहा - हाँ चल ठीक हैं लग गई शर्त - नागिन तुरंत उसकी बात जाता हैं।
पर हम सब उसे बार बार जाने से मना कर रहे थे की भाई मत जा मत जा क्यूंकि हमने पहले भी कई लोगो वहाँ जाकर मरते हुए देखा था इसलिए हम उसे मना करें जा रहे थे पर वो हमारी बात नहीं मान रहा था। फिर उसके बाद जैसे ही रात के 8 बजे वैसे ही हम सब उस रास्ते के पास पहुंच गए फिर उसके बाद हम में से दो लड़के तुरंत बाइक से रास्ते के आखिर में खड़ी हो गए जहाँ से मैंने अभी तुझे जाने को मना करा था। दो लड़के तो वहाँ चले गए पर तीन लड़के अभी भी नागिन के ही साथ खड़े थे। तभी राहुल ने नागिन से कहा - भाई ले बाइक पर तुझे कुछ होगा तो उसमे मेरी कोई जिमेवारी नहीं होगी -
फिर राहुल की बात खत्म होते ही मैंने कहा - भाई नागिन एक बार और सोच ले दो हज़ार रूपये से कुछ नहीं होता फालतू में तू खतरा मोल ले रहा हैं - फिर नागिन ने कहा - भाई तू चिंता मत कर मुझे कुछ नहीं होगा - फिर उसके बाद नागिन ने राहुल से उसकी बाइक की चाबी ली और तुरंत बाइक स्टार्ट कर के निकल गया। पर हम जो तीन लड़के जो वही पर रुके थे हम वही खड़े खड़े उसका इंतजार कर रहे थे की कही वो वापस ना आ जाए।
पर लगभग 30 आधे घंटे तक जब वो वापस नहीं आया तो हमने दूसरी ओर खड़े लड़को को फ़ोन लगाया पर उनका कहना था की वो अभी तक वहाँ नहीं पंहुचा हैं हमने जैसे ही यह सुना तो हम काफ़ी गबरा गए। क्यूंकि वो रास्ता मुश्किल से 20 मिनट का ही होगा और हमें उस समय कुछ समझ में भी नहीं आ रहा था की हम क्या करें। पर तभी हमने सोचा की अब हमें उन सबके पास जाना जाए फिर सोचेंगे की क्या करें। फिर उसके बाद हम तीनो दूसरे रास्ते से होकर अपने बाकि दो दोस्तों के पास जब तम गए तब तक लगभग एक घंटा हो गया था।
पर तभी भी नागिन वहाँ नहु पंहुचा था वहाँ पहुंच कर हमने तुरंत नागिन को फ़ोन लगा पर उसका फ़ोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था। और वैसे भी उसके फ़ोन में नेटवर्क होता भी कैसे क्यूंकि वो जिस रास्ते से आ रहा था वो रास्ता पूरा जंगल वाला था। फिर उसके बाद जब रात के 9:30 बज गए तब मैंने सबसे कहा - भाइयो मुझे लगता हैं हम सबको एक साथ वहाँ जाकर नागिन को ढूंढना चाहिए क्यूंकि वो हमारी ही वजह से मुसीबत में फसा हैं -
फिर राहुल ने कहा - अबे तू पागल तो नहीं हो गया हैं हमारी वजह से कैसे वो खुदी हीरो बन रहा था कोई क्या करें - फिर राहुल की बात सुनकर मैंने गुस्से में कहा - तू तो चुप ही हो जा जब तुझे पता ही हैं की उस रास्ते में डायन रहती हैं तो क्या जरूरत थी तुझे शर्त लगाने की और बोल रहा मेरी क्या गलती हैं वो हमारा दोस्त हैं हमें उसे ढूंढ़ने जाना ही चाहिए - फिर मेरी बात खत्म होते ही हमारे ही साथ के लोकेश ने कहा - रजत सही तो बोल रहा हैं राहुल हमारी क्या गलती हैं हम सब क्यों मरने जाए वहाँ वो खुदी ही तो हीरो बन रहा था हमने तो पहले ही मना करा था उसे पर वो माना ही नहीं -
फिर मैंने कहा - भाई तुम दोनों कैसी बात कर रहे हो वो हमारा दोस्त हैं हम उसे ऐसे तो छोड़ नहीं सकते इसलिए भाइयो चलो उसे ढूंढ कर आते हैं - फिर मेरी बात सुनकर एक दो लड़के जाने को त्यार तो हो गए पर राहुल और लोकेश अभी भी जाने को त्यार नहीं हो रहे थे। पर फिर मैंने उन दोनों से कहा - अबे अगर उसकी जगह अभी तुम दोनों में से कोई होता तो नागिन भी कभी ऐसा नहीं करता वो एक सच्चा दोस्त हैं पर पता नहीं वो कैसे होगा क्या पता हम अभी वहाँ जाए तो हम उसे बचा ले - इस बार मेरे इतना कहने के बाद वो दोनों भी हमारे साथ उस डायन कोट में नागिन को ढूंढ़ने को जाने को त्यार हो गए।
इसके आगे की कहानी अब अगले एपिसोड में हैं.