सफल व्यक्ति और असफल व्यक्ति मे बस दो बातों का अंतर होता हैं । मैं आपको इस विषय मे एक कहानी भी बताऊंगा ताकी आप सफलता और असफलता के बीच के अंतर अच्छे से समझ सकें । तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुऐ आज की कहानी पर आते हैं ।
![]() |
ये कहानी एक सफल व्यक्ति और असफल व्यक्ति की कहानी हैं । जो सफल व्यक्ति हैं वो जो भी काम करता उसमे उसको सफलता ही मिलती । बस ये देख कर जो असफल व्यक्ति था वो सफल व्यक्ति के पास आया और बोला अरे भाई तुम्हारी इस सफलता का राज़ क्या हैं । ये बात सुन कर सफल व्यक्ति मुस्कुराया और बोला । मैंने सफल होना असफल व्यक्तियों से सीखा हैं ।
ये बात सुन कर असफल व्यक्ति ने पूछा अरे भाई मैं आपकी बात कुछ समझा नहीं मुझे तोड़ा स्पष्ट रूप से समझाओ ।
ये बात सुन कर सफल व्यक्ति बोला तुम जो काम करते थे । उसमे तुम्हें असफलता क्यों मिली इस पर वो असफल व्यक्ति बोला की भाई मैं पहले army मे जाना जहता था और मैंने उसकी भर्ती भी मारी पर मैं दौड़ मे ही बहार हो गया फिर मुझे मेरे घर वालो ने कहा की तू army के लिए नहीं बना हैं । फिर मैंने सोचा की मैं कोई बिज़नेस करने का सोचा फिर मैंने अपना बिज़नेस करा पर मुझे उसमे भी असफलता ही मिली
यह सुन कर सफल व्यक्ति बोला अरे भाई तुम असफल इस कारण हुऐ की तुम्हे सबर नहीं था और तुम्हारा लक्ष्य एक नहीं था । तुम्हे ये तक नहीं पाता था की तुम करना क्या चाहते हो तुम अपने लक्ष्य की ओर नहीं थे । और सबसे बड़ी बात तुम्हें सबर नहीं था ।
अरे मेरे दोस्त तुम्हें अब तो समझ आ ही गया होगा । की मैं सफलता के किन दो विषयों की बात कर रहा हूँ । सफलता उसी व्यक्ति को मिलती हैं । जिसको अपना लक्ष्य क्या हैं ये पाता हो जिस काम मे आपका दिल करता हैं बस उस ही काम को करना चाहिए । ये नहीं देखना चाहिए की दुनिया वाले क्या बोल रहे हैं । तुम एक बार असफल हुऐ तो क्या हुआ असफलता ही सफलता की सिड़ी हैं । जब सफल व्यक्ति सफल हो तो बस यह एक खबर होती हैं और जब कोई असफल व्यक्ति सफल होता हैं तो इतिहास बनता हैं । तुम जब कभी भी कोई काम करने जाओ बस ये बोलो मैं ये कर सकता हूँ तुम कुछ समय तक भले ही कुछ कम पैसे कमा पाओ पर अपनी रुचि के काम को करोगे और सबर के साथ करोगे तो मेरे दोस्त तुम्हें इस दुनिया की कोई ताकत नहीं रुक सकती सफलता की ओर जाने से ।
और एक बात एक समय मे एक ही काम करो ये नहीं जहाँ ज्यादा पैसे देखो उस ओर चल दो ऐसा नहीं चलेगा मेरे भाई मोटिवेशन स्टोरी इस लिए ही होती हैं की आप अपनी गलती को देख कर उसको ठीक कर आगे बढ़े और एक सफल व्यक्ति की जिंदगी जिए ।
एक असफल व्यक्ति की यह दो सबसे बड़ी गलती होती हैं की वो अपने लक्ष्य से हट कर दूसरे रास्ते पे चलने लगता हैं ।और दूसरे काम करने लगता हैं । पैसे की लालच मे या किसी के दबाव मे करने लगता हैं । अरे मेरे दोस्त जब तक आप किसी के दबाव मे काम करोगे तब तक एक सफल इंसान नहीं बन सकते । अपने दिल की सुनो और अपने लक्ष्य की ओर चलो ।
कभी हार मत मानो क्यूंकि तुम मुझे वो दिन बता सकते हो जिस दिन तुम चलना सीखे या वो दिन बता सकते जिस दिन तुमने बोलना सीखा नहीं ना धीरे-धीरे तो सीखे इस तरह ही सफलता भी एक ही दिन मे नहीं मिलती धीरे-धीरे मिलती इस लिए अपने ऊपर विश्वाश रखो और सबर से काम लो एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी इस बात की मैं आपको गारेंटी देता हूँ । और ये अपने सभी दोस्तों को शेयर करो
धन्यवाद 🙏🙏
