इंसानो पर नये तरह के जीवो का हमला || hindi story || मोकम्ब मैन || Hindi kahani


इस धरती पर सबसे बड़ा कुछ भी नहीं। मतलब जो कुछ भी बड़ा हैं उससे बड़ा भी कुछ हैं । जैसे आप ने  एक पहाड़ देखा फिर आप कुछ आगे गये तो आपको क्या दिखता हैं । आपको दिखता हैं की अपने जो पहाड़ देखा था और ये सोचा था की वो दुनिया का सबसे बड़ा पहाड़ हैं । पर जो अपने अभी देखा उसके आगे तो वो पहाड़ कुछ भी नहीं ये वाला पहाड़ पहले वाले पहाड़ से बहुत बड़ा हैं । और अब ये मान लेते हैं की ये वाला पहाड़ ही दुनिया का सबसे बड़ा पहाड़ हैं । आप ने  ये इसलिए माना की आप ने अब तक इससे बड़ा पहाड़ पहले कभी नहीं देखा । इसका यह मतलब तो नहीं की जो आप ने  देखा नहीं वो हैं ही नहीं ।


इसका यह मतलब हैं की जो कुछ भी बड़ा हैं उससे बड़ा भी कुछ हैं । या जो छोटा हैं उससे भी कुछ छोटा हैं । अभी तक धरती पर सबसे ज्यादा समझदार और बुद्धिमान इंसान ही हैं । और अभी धरती पर इंसानों का ही राज हैं । इससे पहले धरती पर डायनासोर्स का राज था पर अब नहीं हैं । और अब इंसानों का हैं इंसान अब धरती पर रह रहे अन्य जीवो पर अत्याचार कर रहा हैं । यह सालो से चला आ रहा हैं तभी धरती पर एक  नये जिव का जन्म होता हैं । उस जीव का नाम मोकम्ब मैन हैं उसके शरीर की बनावड़ कुछ अलग ही हैं ।  मोकम्ब मैन के चार हाथ और दो पैर हैं इसकी लम्बाई 15 फुट तक हैं । और मकाम्ब मैन इंसानों से कई ज्यादा समझदार और बुद्धिमान हैं । इस प्रजाती का जन्म जंगल में होआ हैं ।


इसलिए मोकम्ब मैन जो नये जीव हैं इनका जानवरों से कुछ ज्यादा ही लागाव हो गया यह इंसानों से ज्यादा समझदार थे। इसलिए वो जानवरों की बात समझ सकते थे और उनसे बात कर सकते हैं मोकम्ब मैन को अब धरती पर रहते 100 सालो से भी ज्यादा का समय हो गया हैं अब इनकी प्रजाती भी बढ़ चुकी हैं ।


एक दिन कुछ शिकारी जंगल में जानवरों को मर कर खा रहे थे अभी एक मोकम्ब मैन यह देख लेता हैं और तभी वो मोकम्ब मैन अपने और साथियो को बुला लेता हैं और सभी मोकम्ब मैन उन शिकारियों को पकड़ लेते हैं और सभी मोकम्ब मैन यह फैसला करते हैं की इन्होने जानवरो को खाया हैं और अब हम इनको खाएंगे। जब मोकम्ब मैन इंसानों को पहली बार खाते हैं उने इंसानों का स्वाद बहुत अच्छा लगता हैं अब मोकम्ब मैन जो एक नई प्रजाती उने इंसानों के मिट के आगे और कुछ भी अच्छा नहीं लगता ।


तब सभी मोकम्ब यह फैसला करते हैं की वो अब जंगल से बाहर शहरो में जायेंगे । जहाँ इंसान रहते हैं

मोकम्ब मैन जब जंगल से बाहर एक सड़क पर आए तब उने एक ट्रक  देखता हैं जिसमे मुर्गीयाँ थी वो सभी उसी ट्रक में बने छोटे छोटे पिंचरों में बंद थी वो पिंचरे मुर्गीयो से भी छोटे थे । यह देख कर साफ़ पता चल रहा था की  उन सभी मुर्गीयो को उसमे जबरदस्ती रखा गया हैं । यह देख कर उन सभी मोकम्ब मैनो को इंसानों से और भी ज्यादा नफरत होने लगी । तभी उन्होने उस ट्रक को रोका

। जब उस ट्रक ड्राइवर ने उन सभी को देखा तो उस ट्रक ड्राइवर की पैंट गीली हो गई वो सभी 15-15 फुट के थे और अभी के चार चार हाथ थे और उनकी संख्या लगभग दो हज़ार के आस पास थी । उन सभी ने उस ट्रक  ड्राइवर को मर कर खा गये और सभी मुर्गीयो को आजाद कर दिया ।


अब ये सब शहर में आ चुके हैं अब इन्हे जो भी इंसान देख रहा था ये उन सभी को पकड़ पकड़ कर मार कर खा रहे हैं । अब पूरी दुनिया को पता चल चूका था । की किसी नयी तहा के जीवो ने इंसानों पर हमला कर दिया हैं । और अब गवर्नमेंट आर्मी को उन सभी को मार ने का आदेश दे दिया हैं । आर्मी और मोकम्ब मैनो के बीज अब लड़ाई होने लगी आर्मी की गोली भी उन पर कोई असर नहीं कर रही थी मोकम्ब मैनो के आगे आर्मी हारने लगी थी । अब पूरी दुनिया की आर्मी इन सभी को मरने के लिए आई पर सभी इंसान मिलकर भी इनका कुछ नहीं कर पा रहे थे ।


अब इन्होने सभी इंसानों को हरा कर अपना गुलाम बना दिया हैं। और सभी जानवरों को इंसानों से आजाद कर दिया हैं । और अब सभी मोकम्ब मैनो ने इंसानों को पिंचरों में बंद कर दिया । अब ये सभी इंसानों का मीट  बाजारों में बैजा करते हैं । अब किसी इंसान का कोई परिवार नहीं हैं । अब इंसान का बच्चा होते ही मोकम्ब मैन उसे उसकी माँ से छीन लेते हैं और उस बच्चे को बाजार में बैज देते हैं । और अब धरती पर सब खुश हैं बस इंसानों को छोड़ कर। सभी जानवर आजाद हैं। बस इंसानों को छोड़ कर । अभी तक जो बस इंसान आजाद थे। वो सभी मोकम्ब मैनो की वजह से उन सभी जानवरो का दर्द आज मैसूस कर पा रहे थे जो ये जानवर हजारों सालो से दर्द पा रहे थे ।


अब बस एक जीव की प्रजाती की आजादी छीन लेने से और बस एक ही जीव की  प्रजाती को मरने से पूरी धरती के जीव खुश हैं । तो आपको क्या लगता हैं मोकम्ब मैनो ने मिलकर सही किया या गलत । किसी एक जीव की प्रजाती के मर जाने से पूरी धरती बच सकती हैं तो उस प्रजाती को मार देना चाहिए । यह बस एक कहानी हैं जो यह  बता रही हैं की कुछ भी बड़ा नहीं जो बड़ा हैं उससे भी बड़ा कुछ हैं और जो बड़ा हैं उससे भी बड़ा कुछ हैं । हमेशा किसी का राज नहीं रहता जैसे पहले डायनासोर्स का राज था और अब इंसानों का हैं । और आगे किसका होगा । कभी किसी जीव पर अत्याचार मत करो किसी जीव को मत मारो । क्या पता कभी सच में मोकम्ब मैन ना आ जाये ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने