आखिर कौन हैं वो एपिसोड 2
जब अभिषेक मुँह धोकर अपने रूम में बिस्तर पर लेटने को आया तो उसने सबसे पहले उसने अपना फोन देखा जिसमें आरती के एक के बाद एक लगातार कई मैसेज आ रखे थे। अभिषेक ने भी बिना देर किए रिप्लाई करा दोनों के बीच बातें चल रही थी आरती ने कहा - कल रात को मेरा फोन स्विच ऑफ हो गया था और मेरी आज तबीयत भी खराब थी इसलिए मैं आज कॉल सेंटर में नहीं गई - आरती का मैसेज देखकर अभिषेक ने कहा - अच्छा तभी मैंने आपको कॉल सेंटर आज कही नहीं देखा - दूसरी ओर से आरती ने मैसेज में कहा - क्यों तुम मुझे ही ढूंढ रहे थे क्या आज -
#
इस कहानी को ऑडियो में सुने
अभिषेक ने फिर बात पलटते हुए कहा - अरे ऐसा कुछ नहीं हैं मैंने सोचा आज अपनी नई दोस्त से मिल लेता हुआ पर तुम आज आई ही नहीं थी - और ऐसे ही दोनों अपनी आज भी बहुत देर तक चैटिंग कर रहे थे अब दोनों की दोस्ती मानो प्यार का रूप ले चुकी थी। व्हाट्सएप पर दोनों की बातें चली रही थी कि अचानक आरती फिर आज अचानक ऑफलाइन हो गई। अभिषेक यही सोच रहा था की बातें करते करते अचानक आरती ऑफलाइन कैसे हो गई अभिषेक ने आरती को फोन लगाने की कोशिश करें लेकिन आरती का नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। अभिषेक ने कई बार कॉल करने की कोशिश करी लेकिन नंबर स्विच ऑफ ही था। सोचने वाली बात यह थी कि कल भी इसी टाइम 3:30 या 4:00 बजे करीबन अचानक आरती ऑफलाइन हो गई थी और उसका फोन स्विच ऑफ ही बता रहा था।
अभिषेक की तो मानो अब नींद ही उड़ गई थी क्यूंकि कम से कम 15 से 20 बार अभिषेक ने आरती को फोन लगाने की कोशिश करी पर आरती का फ़ोन नहीं लगा। पता नहीं कैसा आकर्षण था आरती में जो अभिषेक को अब आरती को देखने या उससे बाते करने का ही मन करता था उसे आरती एक दिन नहीं दिखी तो वो अब उसे हर जगह ढूंढ़ता रहा था। और अभी भी बस वो बिस्तर पर पड़े पड़े आरती के बारे मे सोच ही रहा था। यही सब सोचते हुए उसकी थोड़ी देर में आँख लग गई। और जब वो सुबह 12 बजे करीबन दोपहर में उठा अभिषेक रात को कॉल सेंटर से आने के बाद तीन 3:30 बजे ही सोया करता था इस वजह से वो दोपहर में 12:00 या 12:30 बजे ही उठता था।
और आज भी उठते ही अभिषेक ने सबसे पहले अपना फोन चेक करा लेकिन आरती का कोई मैसेज या फ़ोन नहीं आया था अब अभिषेक से मानो आरती के बिना एक पल भी नहीं रह जा रहा था वो बार-बार आरती को फोन लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन फोन के दूसरी तरफ से बस एक ही आवाज आ रही थी आप जिस नंबर पर संपर्क कर रहे हैं वह अभी स्विच ऑफ है। अभिषेक को पता था कॉल सेंटर में ड्यूटी 8 घंटे से कम की तो होती नहीं है इस हिसाब से अब आरती कॉल सेंटर में पहुंच गई होगी तो अभिषेक उठते ही फ्रेश हुआ और नहा धोकर खाना वगैरह खाकर बाइक लेकर तुरंत कॉल सेंटर की तरफ निकल गया।
और थोड़ी देर में अभिषेक कॉल सेंटर में पहुंच जाता हैं।अभिषेक ने कॉल सेंटर में पहुंचते ही हर जगह आरती को ढूंढने की कोशिश करी लेकिन उसको आरती कहीं पर भी नजर नहीं आ रही थी। आज दिन में अभिषेक इसलिए आया था यहाँ कि वो आरती से मिल सके। आरती ने उसे जिस बैच में बताया था अभिषेक ने वहाँ ढूंढा और उसके बाद उसने सीनियर विनय सर से आरती के बारे में पता लगाने की कोशिश करी पर विनय सर ने कहा - अभिषेक तुम किस आरती की बात कर रहे हो भाई यहाँ तो कोई आरती नाम की लड़की जॉब नहीं करती - विनय सर की बात सुनकर अभिषेक को मानो एक करारा थप्पड़ लगा हो।
अभिषेक ने फिर अपने विनय सर से कहा - अरे सर वही लड़की जो परसों रात रुकी हुई थी सिस्टम में प्रॉब्लम की वजह से और आपने उसको कहा था अभिषेक के साथ घर चले जाना - विनय ने घूरते हुए अभिषेक की तरफ देखा और कहाँ - अभिषेक तुम्हारा दिमाग तो नहीं खराब हो गया तुम पागल तो नहीं हो कैसी बातें कर रहे हो ना ही कोई सिस्टम खराब हुआ था और ना कोई लड़की रुकी थी और ना ही मैंने किसी को कहा था तुम्हारे साथ जाने के लिए - विनय ने इतना कहा तो अभिषेक के चेहरे की तो मानो हवाई यही उड़ गई। और अभिषेक वहाँ से तुरंत ऊपर ऑफिस में गया और वहाँ उसने प्रदीप सर से कहकर सभी लोगों के नाम फोटो देखे जो कॉल सेंटर में जॉब करते थे।
पर वहाँ आरती नाम कोई नहीं था अब अभिषेक को तो मानो 11 हजार वोल्टेज बिजली का झटका लगा हो। उसके बाद अभिषेक ने वहाँ सभी लोगों को वो फोटो दिखाया जो आरती की व्हाट्सप्प डीपी में थी। लेकिन कॉल सेंटर में जॉब करने वाले कोई भी कर्मचारी उस लड़की को नहीं पहचानते थे। अभिषेक कॉल सेंटर पर ही था लेकिन बार-बार आरती को फोन लगाने की कोशिश भी कर रहा था। फोन से बस एक ही आवाज आ रही थी आप जिस नंबर पर संपर्क कर रहे हैं वो अभी स्विच ऑफ है अभिषेक ने सोचा क्यों ना इस नंबर को चेक कर लिया जाए की किसके नाम पर है और कब से बंद है।
अभिषेक ने ऑफिस में ही नंबर को सिस्टम में डालकर सर्च करने की कोशिश करी तो मानो अभिषेक के तो होश ही उड़ गए। और कंप्यूटर की स्क्रीन देखकर तो मानो अभिषेक की आंखें फटी की फटी रह गई थी क्योंकि उसने देखा यह नंबर तो किसी आरती मल्होत्रा के नाम से रजिस्टर है लेकिन यह नंबर लगभग 3 साल से बंद है। अभिषेक को कुछ समझ नहीं आ रहा था क्यूंकि 2 दिन से रोज रात में इसी नंबर पर चैटिंग कर रहा था और कॉल पर भी बात करी लेकिन रात को 3:30 बजे के बाद अचानक फोन अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाता है और दूसरी तरफ से वो नंबर ऑफलाइन दिखाने लगता था।
अभिषेक का अब सर चकरा रहा था और उसका दिमाग कुछ काम नहीं कर रहा था लेकिन उसने यह तो ठान लिया था अब पता तो लगा कर रहेगा आरती का। इसलिए तुरंत वो कॉल सेंटर से निकला और अपनी बाइक लेकर उसी जगह पर पहुंच कर उसने गाड़ि रॉकी जहाँ उस दिन आरती उत्तरी थी। अभिषेक सामने की गली में बाइक लेकर गया जहाँ आरती ने बताया था की मेरा घर है अभिषेक गली के अंदर आगे तक चला गया लेकिन उसको वहां कोई घर नजर नहीं आया । पर अभिषेक ने भी सोच लिया था की वो अब आरती का पता लगा कर ही रहेगा की वो बस रात के 12 बजे के बाद ही क्यों फ़ोन और मैसेज करती हैं और 3:30 बजे के बाद उसका फ़ोन बाद क्यों हो जाता हैं । इसके आगे की कहानी अगले एपिसोड में हैं।
What a story.. Waiting for next episode👌
जवाब देंहटाएं