भूतिया हॉटल E-2
फिर उसके बाद हम दोनों उस हॉटल के अंदर जैसे ही गए तो जो हमने देखा उसे देखकर हम दोनों की आँखे फटी की फटी रह गई। क्यूंकि हॉटल अंदर से भी काफ़ी गन्दा और पुराना था और उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे इस हॉटल में कई दिनों से सफाई नहीं हुई हो। मैं और महेश यही सोच रहे थे आखिर कोई इसमें रह कैसे सकता हैं क्यूंकि उस हॉटल के अंदर से एक अजीब तरह की गंद आ रही थी।
#
इस कहानी को ऑडियो में सुने
फिर भी हम दोनों हॉटल के अंदर गए और हॉटल के अंदर इधर उधर देखने लगे पर इस हॉटल के अंदर हमें कोई भी नजर नहीं आ रहा था। और उस हॉटल में एक अजीब तरह की शांति थी जो मुझे कही ना कही छुब रही थी। तभी महेश ने मुझसे कहा - विक्की यह हॉटल हैं या कबाड़ खाना चल यार बाहर कोई दूसरा हॉटल ढूंढ़ते हैं - फिर मैंने कहा - अबे भाई इतनी मुश्किल से तो यह हॉटल मिला हैं नहीं तो यहाँ हॉटल तो दूर की बात आस पास कोई घर भी नहीं दिख रहा हैं -
हम दोनों यही सब बाते कर ही रहे थे तभी हमारे पिछे से एक आवाज आई - हाँ जी सर मैं क्या मदद कर सकता हूँ आपकी - आवाज सुनकर हमने तुरंत पिछे मूड कर देखा तो हमारे पिछे 35 या 40 साल का एक आदमी खड़ा हुआ था और उसके कपडे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो इस हॉटल मैनिजर होगा। फिर उसके बाद वो आदमी हमारे पास चलके आया और बोला - बोलिए सर मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूँ - फिर मैंने कहा - भैया क्या कोई रूम खाली होगा क्या - मेरी बात खत्म होते ही महेश ने मेरे कानो में कहा - अबे भाई इसमें सारे ही रूम खाली हैं -
तभी मैंने अपनी कोनी से महेश को हल्का सा मारा और धीरे से कहा - अबे चुप - तभी उस हॉटल के मैनिजर ने कहा - हाँ मिल जायेगा - फिर उसके बाद उससे कमरे की बात करने के बाद वो आदमी हमें कमरे तक ले गया। फिर उसके बाद हम कमरे जाकर सीधा लेट गए क्यूंकि हम दोनों काफ़ी थक चुके थे और थोड़ी ही देर में हमारी आँख भी लग गई। फिर ना जाने कितनी देर बाद मेरी जब मेरी आँख खुली तो मैंने देखा महेश बिस्तर पर उठकर बैठा हुआ था तभी मैंने महेश से कहा - क्या हुआ भाई तुझे नींद नहीं आ रही क्या -
फिर उसके बाद महेश ने मेरी तरफ देखा और कहा - भाई ध्यान से सुन शायद कोई टॉयलेट के अंदर हैं - महेश की बात सुनकर मैं भी सुनने की कोशिश करने लगा तो मुझे भी ऐसा लगने लगा जैसे कोई टॉयलेट के अंदर हो। मुझे ऐसा इसलिए लग रहा था क्यूंकि टॉयलेट के अंदर से किसी गुनगुनाने की आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर मैं और महेश हम दोनों उठकर अपने बिस्तर पर ही बैठे थे तभी ऐसा लगा जैसे किसी ने बाथरूम का दरवाजा अंदर से हल्का सा खोला।
और मैं महेश हम दोनों अपनी नजर दरवाजे पर गाड़ाए बिस्तर पर ही बैठे थे पर तभी जब बाथरूम का पूरा दरवाजा खुला तो मेरी आँखे फटी की फटी रह गई और मेरे दिल की धड़कन अपनी दुगनी रफ़्तार से ऐसे चलने लगी जैसे मेरा दिल अभी छाती फाड़ कर बाहर आ जायेगा। क्यूंकि मैंने देखा बाथरूम के अंदर से महेश अपना मुँह पोछते हुए बाहर निकला और जैसे ही उसने अपने मुँह से टावल हटाया तो उसकी भी आँखे फटी की फटी रह गई क्यूंकि उसने देखा मेरे बगल में भी एक महेश बैठा हुआ था।
और जो महेश मेरे बगल में बैठा हुआ था उसकी भी हालत ख़राब हो रखी थी। पर उन दोनों से ज्यादा हालत तो मेरी ख़राब हो रखी थी क्यूंकि मुझे समझ में नहीं आ रहा था की इन दोनों में से असली महेश कौन सा हैं। तभी बाथरूम के दरवाजे के पास खड़े महेश ने कहा - अबे विक्की जल्दी उठ वहाँ से वो पता नहीं कौन हैं - उसकी बात खत्म होती उससे पहले जो महेश मेरे बगल में बैठा हुआ था उसने कहा - नहीं विक्की वो पता नहीं कौन हैं मैं तो कब से तेरे साथ हो -
फिर उस दूसरे महेश ने कहा जो बाथरूम के दरवाजे के पास खड़ा हुआ था - यार भाई तू जब सो रहा था मैं तभी टॉयलेट गया था पर जब वहाँ से वापस आया तो पता नहीं यह कहाँ से तेरे बगल में आकर बैठ गया - मैं इन दोनों की बात बड़े ही ध्यान से सुन रहा था पर मैं यह खुद समझ नहीं पा रहा था की इन दोनों में असली महेश कौन हैं। तभी मुझे याद आया की महेश के सीधे हाथ में एक निशान हैं इसलिए मैंने कहा - तुम दोनों में से जो भी असली महेश हैं वो अपने सीधे हाथ की बाजु ऊपर कर के मुझे दिखाओ -
फिर उसके बाद जो महेश बाथरूम के दरवाजे के पास खड़ा हुआ था उसने तुरंत अपने सीधे हाथ की बाजु ऊपर करी और कहा - देख भाई - मैंने जैसे ही उसके हाथ की तरफ देखा तो उसके हाथ वो निशान था जिसके बारे में मैं सोच रहा था। पर तभी जो महेश मेरे बगल में बैठा हुआ था उस महेश ने भी तुरंत अपने सीधे हाथ की बाजु ऊपर करी और कहा - भाई यह देख तू यही निशान देखना चाहता हैं ना - मैंने जैसे ही अपने बगल वाले महेश के हाथ की तरफ देखा तो मेरा दिमाग़ पूरा ख़राब हो गया। क्यूंकि इस वाले महेश के हाथ में भी बिलकुल वैसा ही निशान था। और साथ ही मुझे अब यह भी समझ में नहीं आ रहा था की मैं अब क्या करू और मैं इन दोनों में से किस पर विश्वास करू और किस पर ना करू।
इसके आगे की कहानी अब अगले एपिसोड में हैं