साया डायन का E-9
लोकेश ने रजत को फ़ोन पर जो बताया उसे सुनकर तो रजत को अपने कानो पर विश्वास नहीं हो रहा था की उसके कान कही कुछ गलत तो नहीं सुन रहे क्यूंकि फ़ोन की दूसरी से लोकेश ने रजत को कहा - भाई जल्दी डायन कोट में आ जा क्यूंकि कल उस डायन ने बिर्जेश को मार दिया और उसकी लाश अभी भी उसी डायन कोट में पड़ी हैं -
रजत ने जैसे ही ये सुना तो उसके हाथ से फ़ोन अपने आप नीचे कर गया पर वो अभी भी मूर्ति बना एक ही जगह पर खड़ा हुआ था तभी उसके ऐसे खड़े देख अवनीत ने कहा - क्या हुआ भाई किसका फ़ोन था - पर रजत उसकी बात का कोई जवाब नहीं देता जैसे उसने कुछ सुना ही ना हो। फिर उसके बाद अवनीत उसके पास गया और उसे अपने हाथ से हिलाते हुए बोला - भाई हुआ क्या हैं तू कुछ बोलेगा भी और किसका फ़ोन था -
अवनीत के इस बार हाथ से हिलाने से रजत एकदम होश में आया और बोला - लोकेश का फ़ोन था - फिर अवनीत ने कहा - तो क्या बोल रहा था वो सब ठीक तो हैं - पर रजत इस बार भी अवनीत की बात का कोई जवाब नहीं देता क्यूंकि वो यही सोच रहा था की वो अब अवनीत को कैसे बताए क्यूंकि कल उसने ही कहा था की वो डायन बिर्जेश को कुछ नहीं करेगी।
रजत यही सब सोच ही रहा था तभी अवनीत एक फिर से रजत को अपने हाथ से हिलाते हुए बोलता हैं - अबे भाई तू कुछ बता क्यों नहीं रहा हैं ऐसा क्या बोला लोकेश ने जो तेरे हाथ से फ़ोन ही निचे गिर गया - फिर रजत ने कहा - भाई वो लोकेश हमें अभी डायन कोट में बुला रहा हैं - फिर अवनीत ने कहा - पर क्यों कुछ हुआ हैं क्या -
फिर रजत ने कहा - भाई वहाँ चल फिर सब पता चल - फिर अवनीत ने कहा - भाई पहले मुझे बता हुआ क्या हैं तभी मैं यहाँ से जाऊंगा और तुझे भी तभी ही जाने दूंगा - पर रजत अभी भी यही सोच रहा था की वो आखिर अवनीत को कैसे बताए की उस डायन ने आज बिर्जेश को ही मार दिया हैं पर फिर तभी अवनीत फिर एक बोलता हैं - भाई कही बिर्जेश को तो कुछ नहीं हो गया क्यूंकि वो कल बोल भी रहा था की अगर मैं उसके साथ नहीं गया तो वो डायन उसे मार देगी -
फिर रजत ने कहा - हाँ भाई पर मुझे लगा था की वो डायन उसे नहीं मारेगी पर चल अभी वहाँ देखकर आते हैं क्यूंकि लोकेश बोल रहा था की बिर्जेश की लाश अभी भी उसी डायन कोट में पड़ी हैं - फिर अवनीत बोलता हैं - हाँ चल - फिर उसके बाद तुरंत घर बाहर जाते हैं और बाहर खड़ी रजत बाइक से तुरंत डायन कोट की तरफ निकल जाते हैं।
फिर थोड़ी ही देर में वो दोनों डायन कोट पहुंच भी जाते हैं वो दोनों वहाँ जैसे ही पहुंचते हैं तो वो दोनों देखते हैं की वहाँ काफ़ी भीड़ लगी हुई थी फिर उसके वो दोनों अपनी बाइक से नीचे उतरते हैं और भीड़ को साइड करते हुए दोनों जैसे ही आगे बिर्जेश की लाश के पास पहुचे तो बिर्जेश की लाश देखकर दोनों की आँखे फटी की फटी रह गई क्यूंकि बिर्जेश की लाश के आगे शायद उसके ही खून से लिखा हुआ था - खत्म होगा इंतजार अब होगा बदला पूरा -
दोनों ने जैसे ही यह पढ़ा तो दोनों समझ तो गए थे की ये भी उस डायन ने ही लिखा होगा और अवनीत के लिए ही लिखा होगा। वो दोनों खड़े खड़े वही देख ही रहे थे तभी लोकेश रजत के पास आया और बोला - भाई उसने बिर्जेश को मार दिया - लोकेश आवाज सुनकर रजत और अवनीत ने लोकेश की तरफ देखा तो लोकेश ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा - पर उसे बिर्जेश को मारना ही था तो उसने बिर्जेश को एक साल तक पागल कर के छोड़ा क्यों था -
लोकेश ने इतना ही बोला था तभी उसकी नजर अवनीत पर पड़ी तो उसने रजत से कहा - भाई यह तेरे साथ कौन हैं - फिर रजत ने कहा - अरे यह अवनीत हैं बचपन में हमारे साथ ही तो खेलता था परसो ही 10 साल बाद गाँव वापस आया हैं - फिर लोकेश ने कहा - हाँ याद आया - फिर तभी लोकेश की बात बीच में ही काटते हुए रजत ने कहा - भाई अभी तक बिर्जेश की लाश यहाँ से हटाई क्यों नहीं -
फिर लोकेश ने कहा - वो भाई क्यूंकि बिर्जेश के घर में अभी कोई नहीं हैं उसके घर के सभी लोग उसके मामा के लड़के की शादी में गए हुए हैं इसकी मम्मी तो इसे भी ले जाना चाहती थी पर तुम्हे तो पता ही हैं इसकी एक साल से क्या हालत हैं इसी के चलते इसके पापा ने इसे साथ ले जाने से माना कर दिया काश इसके पापा इसे भी साथ ले जाते तो यह बच जाता वैसे उन्हें फ़ोन तो कर ही दिया हैं वो आते ही होंगे - फिर तभी अवनीत ने कहा - भाई इसकी लाश इतने समय से यहाँ पड़ी हैं तो अभी तक यहाँ पुलिस क्यों नहीं आई -
फिर लोकेश ने कहा - भाई यह डायन कोट हैं और इसके बारे में यहाँ बच्चे बच्चे को पता हैं और पुलिस को भी पता हैं यहाँ आए दिन वो डायन किसी ना किसी को मारती हैं उनके लिए भी यह आम बात हैं इसलिए वो भी यहाँ नहीं आते - फिर अवनीत ने कहा - भाई अभी बिर्जेश के घर का कोई यहाँ नहीं हैं तो गाँव के लोग तो बिर्जेश की लाश उठाकर इसके घर तक ले जा सकते हैं ना - फिर लोकेश ने कहा - क्यों इस डायन कोट में जभी भी जिसकी भी मौत होती हैं तो उसे यहाँ से उठा कर बस उसके घर वाले ही यहाँ से ले जाते हैं -
इतना बोलकर लोकेश थोड़ी देर चुप हुआ फिर बिर्जेश के लाश की तरफ देखकर बोला - पर मुझे अभी तक यह समझ नहीं आ रहा हैं की इस बार इस डायन ने बिर्जेश की लाश के आगे यह क्यों लिखा हुआ हैं की खत्म होगा इंतजार अब होगा बदला पूरा इसका क्या मतलब हैं -
अब इसके आगे की कहानी अगले एपिसोड में हैं.
