पिशाच E-3
अँधेरी रात और खाली सड़क में वो ऑटो भागा चला जा रहा था तभी अमन ने उस ऑटो वाले से कहा - भाई एक बात पुछु क्या आप से - अमन की बात सुनकर ऑटो वाले ने कहा - हाँ भैया जी पूछो - फिर अमन ने कहा - भैया जी क्या आप भूतों या पिशाचो पर विश्वास करते हैं - अमन की बात सुनकर ऑटो वाला थोड़ा सा मुस्कुरा और बोला - हाँ भी ना भी - फिर अमन ने थोड़ी हैरानी बर्तते हुए कहा - मतलब मैं कुछ समझा नहीं भैया जी आप क्या कहना चाह रहे थे -
#
इस कहानी को ऑडियो में सुने
फिर ऑटो वाले ने अमन को अपनी बात समझाते हुए कहा - मतलब मैं विश्वास भी करता हूँ और विश्वास नहीं भी करता - अमन को इस बार भी ऑटो वाले की बात समझ में नहीं आती इसलिए वो फिर कहता हैं - अरे भैया जी थोड़ा साफ़ साफ़ कहिए मुझे अभी भी कुछ समझ में नहीं आया - फिर ऑटो वाले ने थोड़ा सा मुस्कराते हुए कहा - मतलब यही की मैं भूतों और पिशाचो पर विश्वास इसलिए करता हूँ क्यूंकि मैंने कई लोगो के मुँह से सुना हैं की उन्होंने भूतों और पिशाचो को देखा हैं पर मैं विश्वास नहीं भी इसलिए करता हूँ क्यूंकि मैंने अभी तक खुद कभी भूत पिशाच नहीं देखे इसलिए इसमें मेरे दो मत हैं -
ऑटो वाले की सारी बात सुनकर फिर अमन ने कहा - क्या भैया आपको पता हैं इनमे से सही कौन होता हैं - फिर अमन की बात का जवाब देते हुए फिर ऑटो वाले ने कहा - जहाँ तक मुझे पता हैं की इनमे से सही तो कोई भी नहीं हैं पर खतरनाक की बात करें तो इन दोनों में पिशाच ही सबसे ख़तरनाक हैं - फिर अमन ने कहा - मतलब कैसे आप पिशाच को ही सबसे खतरनाक क्यों बोल रहे हो - फिर ऑटो वाले ने अपनी बात जारी सकते हुए कहा - क्यूंकि भैया जी कहते हैं इंसान भूतों से तो बच सकते हैं मगर कभी पिशाच गलती से भी किसी इंसान के खून की महक लेले तो उस इंसान का बचना बड़ा ही मुश्किल हो जाता हैं -
निकिता अमन के बगल में बैठे बैठे इन दोनों की सारी बाते सुन रही थी। और ऑटो वाले की बात खत्म होते ही निकिता ने अमन से कहा - अमन तुम भूतों पिशाचो में कुछ ज्यादा ही इंटरेस्ट ले रहे हो - फिर अमन ने निकिता की तरफ देखा और कहा - क्यों निकिता तुम्हे डर लग रहा हैं हाँ अगर तुम्हे डर लग रहा हैं तो कहो तो तुम फिर हम अपने भूत पिशाच की बाते बंद कर देंगे - फिर निकिता ने कहा - मुझे कभी डर नहीं लगता क्यूंकि मेरा काम ही हैं लोगो को डराना - अमन निकिता की बाते सुनकर हँसने लगता हैं और हँसते गए हुए ही बोलता हैं - अच्छा तुम्हे डर नहीं लगता अगर कोई पिशाच तुम्हारे सामने आ जाए तो तुम डर से कापने लगोगी -
फिर निकिता ने कहा - अच्छा अगर तुम्हारे सामने कोई पिशाच आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा - फिर अमन ने मुस्कुराते हुए कहा - मेरा क्या होगा मैं तो चाहता हूँ कोई भूत या पिशाच मेरे सामने आ जाए फिर देखता हूँ उसे - फिर निकिता ने कहा - ठीक हैं चलो तुम्हारी यह ख्वाइश भी पूरी हो जाएगी - जैसे ही अमन ने निकिता के मुँह से यह सुना वो फिर निकिता को घूरने लगता हैं। तभी निकिता फिर हँसने लगती और हँसते हुए ही बोलती हैं - वा बाते इतनी बड़ी बड़ी पर इतनी जल्दी डर जाते हो तुम -
फिर अमन कहता हैं - अरे मैं डरा नहीं था - फिर निकिता हँसते हुए ही बोलती हैं - हाँ पता हैं डरे थे या नहीं - ऐसे ही दोनों बाते कर रहे थे और वो ऑटो भी लगभग 40 मिनट से लगा तार भागे चला जा रहा था तभी एकदम से वो ऑटो दो तीन झटके ले कर बंद हो जाता हैं। और ऑटो के बंद होते ही अमन ऑटो वाले से बोलता हैं - क्या हुआ भैया ये ऑटो कैसे बंद हो गया - फिर ऑटो वाला बोलता हैं - पता नहीं भैया जी मैं अभी फिर से स्टार्ट कर के देखता हूँ - इनता बोलकर वो ऑटो वाला ऑटो स्टार्ट करने की कोशिश करने लगता हैं पर चार पाँच बार कोशिश करने के बाद भी ऑटो स्टार्ट नहीं होता तो वो ऑटो वाला अमन से बोलता हैं - भैया जी ऑटो ऐसे तो स्टार्ट नहीं हो रहा आप थोड़ा ऑटो में धक्का लगा तो क्या पता फिर स्टार्ट हो जाए -
उसके अमन निकिता ऑटो से नीचे उतरते हैं और अमन ऑटो के पिछे जाकर ऑटो में धक्का लगाने लगता हैं। पर अमन के काफ़ी देर तक धक्का लगाने के बाद भी जब ऑटो नहीं हुआ तो उस ऑटो वाले ने कहा - रहने दो भैया मुझे नहीं लगा यह ऐसे भी स्टार्ट होगा - ऑटो वाले के इतना बोलने के बाद अमन ऑटो में धक्का लगाना बंद करता हैं और वो निकिता ऑटो वाले पास जाते हैं फिर निकिता ऑटो वाले से बोलती हैं - तो भैया अब हम कैसे जाएंगे अभी तो यहाँ से थानो पाँच किलोमीटर दूर हैं अब यहाँ और दूसरी कोई गाड़ी भी नहीं मिलेगी क्यूंकि ये पूरा जंगल वाला रास्ता हैं अब हम यहाँ से पिछे भी जाते हैं तो लगभग पाँच किलोमीटर बाद ही ये जंगल खत्म होगा अब हम क्या करें भैया -
निकिता की सारी बात सुनने के बाद वो ऑटो वाला बोलता हैं - अरे मैडम मैं खुद फस गया यहाँ आकर अब मैं खुद सोच रहा हूँ यहाँ से मैं कैसे जाऊ ना तो मैं यहाँ किसी को फ़ोन कर के बुला सकता हूँ क्यूंकि यहाँ नेटवर्क भी तो नहीं आते आप लोगो का तो सही ही हैं बस पाँच किलोमीटर ही जाना हैं दोनों पैदल ही चले जाओ - ऑटो वाले की बात खत्म होते ही अमन बोलता हैं - चलो कोई नहीं निकिता अब इसमें इन भैया की भी तो कोई गलती नहीं हैं चलो हम पैदल ही चलते हैं - इतना बोलकर अमन उस ऑटो वाले को उसके पैसे देकर वहाँ से वो दोनों थानो की तरफ जाने लगते हैं।
यह दोनों अभी थोड़ा ही आगे गए होंगे तभी अमन, निकिता से बोलता हैं - तुम्हे डर तो नहीं लग रहा ना - फिर निकिता थोड़ा सा हँसते हुए बोलती हैं - मैंने कहाँ ना मुझे डर नहीं लगता कही तुम्हे ही तो डर नहीं लग रहा - ऐसे ही दोनों इधर उधर की फालतू की बाते करते चले जा रहे थे तभी अमन का पैर किसी चीज से टकरा जाता हैं और वो आगे की तरफ बड़ी तेज से नीचे गिरता हैं। फिर उसके बाद निकिता अमन को उठाते हुए बोलती हैं - तुम ठीक तो हो अमन -
फिर अमन उठकर अपना हाथ देखता हैं और बोलता हैं - बस ये छोटी से चोट लग गई हैं - अमन के इनता बोलने के बाद निकिता जैसे ही अमन के हाथ की तरफ देखती हैं तो पता नहीं उसे क्या होने लगता हैं वो अपना सर हल्का हल्का घुमाने लगती हैं। और एकदम से अमन हाथ पकड़ती हैं और जहाँ से अमन के हाथ से खून निकल रहा था वहाँ अपना मुँह लगा कर उस खून को पिने लगती हैं। उसके बाद अमन जैसे ही निकिता के चेहरे की तरफ देखता हैं तो उसके अंदर डर की एक लेहर सी चालने लगती हैं।
क्यूंकि उसने देखा निकिता की आँखो की पुतलियाँ पूरी काली हो रखी थी। अमन ने जैसे ही ये देखा उसने तुरंत अपना हाथ छुड़ाया और तुरंत उस तरफ भागने लगा जहाँ ऑटो गराब हुआ था। भागते भागते अमन जैसे ही वहाँ पंहुचा तो उसने देखा ऑटो तो अभी भी खड़ा था पर वहाँ कही भी ऑटो वाला नहीं दिख रहा था। उसके बाद अमन ने फिर पिछे मूड कर निकिता को देखने की कोशिश करी पर पिछे कोई नहीं था उसके बाद अमन ने राहत की सांस ली और फिर आगे की तरफ जैसे ही मुड़ा तो उसके हाथ पैर डर के मारे कापने लगे क्यूंकि उसने देखा निकिता अब उसके एकदम सामने लगभग दो इंज की दुरी पर ही खड़ी थी।
उसके बाद अमन ने हकलाते हुए कहा - मु-मु मुझे जा-जा जाने दो मैंने क्या बिगड़ा हैं तुम्हारा - फिर निकिता ने कहा या फिर यू कहे उस पिशाचनी ने कहा पर इस बार उसकी आवाज काफ़ी डरावनी और भयानक थी - मैंने कहा था ना अमन की हम खून नहीं पिएंगे हम मर जाएंगे पर मुझे मरना नहीं हैं - उसके बाद निकिता ने एकदम से अमन की गार्डन पकड़ी और फिर उसके बाद अपने मुँह से दो बड़े और नोकिले दांत बाहर निकले और अमन की गार्डन में खुसा कर उसका खून पिने लगी।