भूत सच में होते हैं क्या | bhoot sach mein hote hain | Hindi story my

 

भूत सच में होते हैं क्या


क्या भूत सच में होते हैं या नहीं इस बात पर हमेशा से ही बहस होती चली आ रही हैं कोई मानता हैं की भूत होते और कही लोग नहीं मानते पर मैं आज आपको कुछ ऐसी बाते बतऊँगा जिसको जानने के बाद आप जान जायेंगे की भूत होते या नहीं मैं आपको कोई मनगढंत बाते नहीं बतऊँगा मैं वो बतऊँगा जो सच हैं जिसका अनुभव मैं भी कर चुका हूँ।
यदि आप भगवान को मानते हैं तो आपको ये भी मान लेना चाहिए की भूत होते हैं क्यूंकि इस ब्रह्मांड में कोई भी ऐसी चीज नहीं जिसकी बस एक साइड हो मेरा कहने का मतलब हैं जैसे दिन हैं तो रात भी हैं, अच्छा हैं तो बुरा भी हैं और खुश्बू हैं तो बदबू भी हैं ऐसे ही भगवान हैं तो सैतान भी हैं और वैसे आत्मा दो प्रकार की होती हैं आत्मा और जीव आत्मा 

आत्मा और जीव आत्मा क्या हैं 


भूत एक जीव आत्मा होती हैं जब तक कोई भी आत्मा इस धरती पर रहती हैं तब तक वो एक जीव आत्मा होती हैं और जीव आत्मा बिलकुल इंसान जैसी होती हैं मतलब जैसे हमें भूख लगती हैं या हमें दुःख,खुशी,गुस्सा, लालच ऐसी सारी भावना जीव आत्मा एक अंदर भी होती हैं पर आत्मा एक अंदर ऐसी कोई भी भावना नहीं होती ना ही उसे दर्द होता हैं और ना ही उसे सुःख या दुःख और ना ही उसे कोई मार सकता हैं और जीव आत्मा को मारा जा सकता हैं। और जीव आत्मा को दर्द भी होता हैं

भूत कब देखा जा सकता हैं


भूत या आत्मा को सबसे ज्यादा देखे जाने का समय कोई फेस्टिवल या खुशी का समय जैसे शादी, ब्रिथड़े इन समय में भूतों की होने वाली घटना सबसे ज्यादा होती हैं क्यूंकि भूतों की जो ख्वाहिश होती हैं वो अपने आप नहीं पूरी कर सकते इसलिए वो इंसान का सहारा लेकर उस समय में शामिल होने की कोशिश करते हैं या फिर जो काम वो जिन्दा रहते हुए नहीं कर पाए वो काम कोई सा भी हो सकता हैं जैसे शादी करना या फिर कुछ खाना खाना ऐसा कुछ भी काम पूरा करने के लिए वो काम वो इंसान के जरिए करने की कोशिश करते हैं इसलिए ही भूत फेस्टिवल या शादी के समय में ही सबसे ज्यादा देखा जा सकता हैं

भूतों से कैसे बचें


भूतों से बचने के कही उपए हैं जिसमे से एक सबसे आसान तरीका यह हैं सफ़ेद रौशनी मतलब जैसे आपके घर में आपको लगता हैं की कोई आत्मा या भूत हैं तो आप सफ़ेद रौशनी देने वाले बल्प का इस्तेमाल कर के भूतों से आसानी से बच सकते हैं क्यूंकि कोई भी बुरी सक्ति सफ़ेद रौशनी में नहीं आ सकती।
या फिर कोई आत्मा किसी इंसान को दिखती हैं या परेशान करती तो उस इंसान को कभी भी अंधरे में नहीं रखना चाहिए उसे हमेशा सेफ़ेद रौशनी वाले कमरे में ही रहने दे। 

भूत इंसान को परेशान क्यों करते हैं


भूत इंसान को परेशान के तीन कारण होते हैं
पेहला जब इंसान उसकी जगह पर चले जाए यह भूतों को बिलकुल भी पसंद नहीं होता कोई उनकी जगह पर जाए जैसे कोई घर या वो जगह जिस जगह जहाँ किसी की मौत हुई हो या वो जगह जहाँ किसी की क़ब्र हो इन जगह पर जाने पर ही भूत परेशान करते हैं
दूसरा या हम कुछ ऐसी हरकत करते हैं जो उन्हें पसंद हैं। जैसे किसी इंसान को शादी करने की बहुत इकजा थी पर वो शादी करने से पहले ही मर जाता हैं और उसकी उम्र पूरी नहीं थी इसलिए वो भूत बन जाता हैं और अब उसके सामने किसी की भी शादी होती हैं तो उसकी आत्मा की भी शादी करने की इकजा होने लगती हैं इसलिए वो भूत उसको परेशान करने लगता हैं जिसकी शादी हो रही होती हैं या फिर ऐसा कुछ भी काम करते हैं तब भूत परेशान करते हैं और
तीसरा या बदला लेने के लिए 

भूतों की शक्ति किस समय सबसे ज्यादा या कम होती हैं


भूतों की शक्ति सूरज डालने के बाद से ही बढ़ने लगती हैं और सबसे ज्यादा शक्ति रात के 12 बजे से 3 बजे तक होती हैं और सुबह 4 बजे से 7 बजे तक जब ब्रह्मा मुहूर्त के समय सारी बुरी शक्ति ख़तम हो जाती हैं कहते हैं इस समय सभी देवी देवता धरती पर घूमते हैं और अपने भी यह नोटिस करा ही होगा आपको रात को जितना भी डर लग क्यों ना रहा हो पर सुबह के 4 बजते ही सारा डर ख़तम हो जाता हैं वो इस ही कारण होता हैं क्यूंकि ब्रह्मा मुहूर्त के समय पूरी शक्ति नहीं रह शक्ति और डर भी बुरी शक्ति का एक हिस्सा हैं इसलिए उस समय किसी को भी डर नहीं लगता।



आपके लिए भूतों की कहानियाँ 👇






भूतों की सच्ची कहानियाँ 👇





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने